आश्वस्त करने वाला टेस्ट प्रदर्शन: जैडेजा ने BGT हार के बाद बनाया शतक

 28 जुलाई 2025

रवींद्र जडेजा लगभग टीम से बाहर हो चुके थे लेकिन उन्हें एक और मौका मिला। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में शतक जमाकर उन्होंने भारत को बचाया। यह शतक उनके पिछले चार लगातार अर्धशतकों का हिस्सा था। मैच के दौरान जडेजा ने सिर पर उंगली रखकर भाव व्यक्त किया कि जीत मानसिकता की बात है। उन्होंने साबित किया कि बिना किसी प्रचार व गॉडफादर के भी खिलाड़ी अपना स्थान बना सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post