Delhi HC ने DU को दो एड‑हॉक प्रोफेसर नियमित करने का आदेश दिया

 14 जुलाई 2025

दिल्ली हाईकोर्ट ने अब दिल्ली विश्वविद्यालय को आदेश दिया कि वह जर्मेनिक और रोमांस स्टडीज विभाग की दो एड‑हॉक असिस्टेंट प्रोफेसर नमिता खरे और मेहक तलवार को नियमित नियुक्त करे। दोनों 2017 से विभाग में कार्यरत हैं। कोर्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय जानबूझकर नियमित भर्ती प्रक्रिया से बच रहा था। 2022 के भर्ती दिशा-निर्देश बदलाव को चुनौती देते हुए कोर्ट ने इसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले निंदा की गई गलत प्रथा बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post